कलबुर्गी में स्कूल ट्रिप पर गए तीन स्कूली छात्र डूबे


नई दिल्ली। कर्नाटक के कलबुर्गी में स्कूल ट्रिप पर गए तीन छात्रों की बेलकोटा डैम में डूब गए। तीनों ही छात्रों की पहचान मंजूनाथन, शुभम और लक्ष्मण के रूप में हुई है। ये बच्चे सत्यसाईं प्रेमनिकेतन रेजीडेंशियल स्कूल बिजनौर के थे।

Comments