के. कामराज ऐसे बने पं. नेहरू के पसंदीदा, कांग्रेस में लागू हुआ उनका खास प्लान

कांग्रेस (Congress) के गांधीवादी नेता के. कामराज (K. Kamaraj) का हार्टअटैक के कारण 2 अक्टूबर 1975 को गांधी जयंती पर निधन हो गया था. उन्हें आजाद भारत का पहला किंगमेकर माना जाता है. उन्होंने पं. जवाहर लाल नेहरू (Pt. Jawahar Lal Nehru) के निधन के बाद लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) और शास्त्री के निधन के बाद इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को पीएम (PM) बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी.
Comments
Post a Comment