'डेई' और 'तितली' से निपट चुका ओडिशा 'फानी' से टकराने को भी तैयार


सितंबर और अक्टूबर, 2018 में एक के बाद एक चक्रवाती तूफानों ने दक्षिण भारत में भीषण तबाही मचाई थी. हालांकि, ओडिशा ने अपने तटीय इलाकों से तूफान के टकराने से पहले ही हर तैयारी पूरी कर ली थी. इस बार भी ओडिशा प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद और तैयार है.

Comments