VIDEO: WhatsApp पर ऐसे भेजें दोस्तों को Photos, क्वालिटी नहीं होगी खराब

वॉट्सऐप हमारी ऐसी ज़रूरत बन गया है कि इसके बिना हम अपनी ज़िंदगी सोच ही नहीं सकते. WhatsApp के ज़रिए घूमते-फिरते हम कहीं से भी अपने दोस्त यारों को फोटोज़ भेजते हैं. मगर वॉट्सऐप पर फोटो भेजने में एक नुकसान है, कि इस पर भेजी गई फोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है. इसकी वजह ये है कि वॉट्सऐप फोटो को कंप्रेस करके भेजता है. हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखें कि कैसे बिना क्वालिटी खराब किए आप इस WhatsApp पर कोई भी फोटो भेज सकते हैं.
Comments
Post a Comment