VIDEO: मैसेज भेजना हो या कुछ सर्च, बोलकर करवाएं Phone से सारे काम


गूगल पिछले दो सालों से एक ऐसा ऐप बनाने की कोशिश कर रही है जिससे पूरे फोन को सिर्फ वॉयस कमांड देकर चलाया जा सके. इस ऐप का नाम Voice Access है जो यूज़र्स को वॉयस कमांड के जरिए टेक्स्ट लिखने, गूगल असिस्टेंट से बात करने और अलग-अलग ऐप्स को खोलने में मदद करता है. इसके अलावा इस ऐप के जरिए आप और भी कई काम कर सकते हैं. इस ऐप के चलते कोई भी काम करने के लिए फोन को टच करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखें कैसे काम करता है ये Voice Acess.

Comments