Hockey WorldCup 2018:अर्जेन्टीना और न्यूजीलैंड ने कड़े मुकाबलों में जीत दर्ज की


अर्जेन्टीना को जीत दर्ज करने के लिए काफी पसीना बहाना बड़ा. माजिली ने चौथे और 15वें मिनट जबकि पेइलाट ने 15वें और 49वें मिनट में गोल दागे. स्पेन की ओर से एनरिक गोंजालेस (तीसरे मिनट), जोसेप रोमेयु (14वें मिनट) और विन्स रुइज (35वें मिनट) ने गोल किए

Comments