CCTV: कुत्ते ने किया कातिलाना हमला, मासूम गंभीर रूप से घायल


हैदराबाद के मियांपुर से एक रौंगटे खड़े करने वाली खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक एक 6 साल का मासूम बच्चा अपने पिता के साथ जा रहा था, तभी एक खतरनाक कुत्ते ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. कुत्ता इस तरह मासूम पर झपटा कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए. आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह मासूम को कुत्ते के चंगुल से बचाया और सीधे अस्पताल ले गए. जहां बच्चे का इलाज चल रहा है. इस मामले में घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दो हिंसक कुत्ते टहल रहे थे, तभी एक शख्स अपने बच्चे को लेकर रास्ते से गुजर रहा था और कुत्तों ने अचानकर हमला बोल दिया. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद हमलावर कुत्ते से बच्चे को छुड़ाया. कुत्ते के मालिक ने मामले में अफसोस जताया है और बच्चे के इलाज का पूरा खर्च उठा रहा है.

Comments